भारत बनाम इंग्लैंड गुयाना मौसम अपडेट: आज भारत और इंग्लैंड t20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में आमने सामने होंगे जो कि गुआना में खेला जाएगा। परन्तु वहाँ का मौसम कुछ और ही कह रहा है।
UPDATE: 27 JUNE 2024 04;30PM(IST)
इंडिया VS इंग्लैंड। टी 20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में बारिश की भविष्यवाणी।
आज भारत और इंग्लैंड टी 20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे। परन्तु वहाँ का मौसम कुछ अलग ही हाल बयां कर रहा है। भारत और इंग्लैंड 27 जून की सुबह गुयाना( इसके समयानुसार) भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे सेमी फाइनल मैं भिड़ने वाले थे। परन्तु यदि रिपोर्ट्स की मानें तो। आज वहाँ पर भारी बारिश और संभावित आंधी का आने का पूर्वानुमान है।
Title
IND vs ENG गुआना खराब मौसम।
आज के इस बहुप्रतीक्षित मैच के खराब होने की काफी संभावना है। यह मैच गुयाना के प्रॉविडेंस में गुयाना नेशनल स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जाएगा। परन्तु यहाँ आज सुबह से ही बारिश पड़ने के कारण मुकाबले में खनन पड़ने की संभावना है।
IND vs ENG t20 world cup semifinal 10 november 2022;
10 नवंबर 2022 यह वह दिन था जो हर एक भारतीय अपनी यादों से भूला देना चाहता है। यही वो दिन था जिस दिन भारतीय टीम का दूसरी बार टी 20 विश्व चैंपियन बनने का सपना, सपना ही रह गया। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफ़ाइनल में 10 विकेट से मात दी थी। रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर से टी 20 विश्व चैंपियन बनने का सपना लेकर आज मैदान में उतरेगी। अगर यदि टीम इंडिया को आज मैच जीतना है तो उन्हें कुछ अलग करके दिखाना होगा। कुछ ऐसा। जो इंग्लैंड की टीम को पूरा चौंका कर रख दे। जैसा कि हमें पता है कि। रोहित शर्मा ने अभी अभी पिछले मैच में अपना फार्म वापस पाया है। क्या वह आज भी उस फॉर्म को जारी रख सकेंगे और हमें अच्छे खासे शॉट देखने को मिलेंगे? रोहित शर्मा एक काफी उत्साहित पूर्ण व्यक्ति है। क्या आज उनका उत्साह, जुनून और जोश उनकी टीम को विश्व चैंपियन बनाने में मददगार होगी या नहीं? क्या वो सपना जो 10 नवंबर 2022 को पूरा होते- होते रह गया था क्या? आज टीम इंडिया उसे पूरा कर पाएगी? या आज भी हार का सामना करना पड़ेगा, यह तो आज के मैच के बाद ही पता चलेगा। क्या रोहित शर्मा अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को किसी अंतर्राष्ट्रीय कप का विजेता बना पाएंगे।
कोहली का खराब प्रदर्शन।
जैसा कि हमें पता है, कोहली का अभी तक बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है, वह छह पारियों में कुल मिलाकर 70 रन भी नहीं बना पाए हैं। परन्तु आज देखने वाली बात होगी कि कोहली आज पारी को कैसे संभालेंगे। क्या आज भी वह पिछले मैचों की तरह लड़खड़ा जाएंगे या आज कुछ चमत्कार दिखाएँगे? और कुछ अच्छे शॉट्स उनके बैट से भी देखने को हमें मिलेंगे। क्योंकि यदि भारत को आज का मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को चलना ही होगा, खासकर कोहली और रोहित को। रोहित ने तो पिछले मैच में 42 गेंदों में 92 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दिया। परन्तु कोहली जीरो पर ही आउट हो गए थे। आज देखने वाली बात होगी कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं।
क्या होगा यदि बारिश रुकी ही नहीं?
यदि बारिश दिनभर होती है और किसी कारणवश मैच आगे नहीं बढ़ पाएगा। मतलब किसी भी कारणवश भारत बनाम इंग्लैंड के खेल का कोई परिणाम नहीं निकला तो दूसरे दौर के ग्रुप सुपर एट में पहले स्थान पर रहने के कारण भारत फाइनल में पहुँच जाएगा। इसका मतलब भारत को इसके लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। परंतु यह इंग्लैंड के लिए एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है क्योंकि यदि बारिश ऐसे ही होती रही और खेल का कोई परिणाम नहीं निकला तो इंग्लैंड खेल से बाहर हो जाएगी। और भारत फाइनल में पहुँच जाएगा।
फाइनल में किस्से भिड़ंत?
आज का परिणाम चाहे जो भी हो परंतु जो भी टीम आज के शाम का सेमी फाइनल। जीतेगी। वह फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। पहले सेमीफ़ाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से रौंदा।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान में बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। परंतु यह निर्णय। उनके लिए कुछ अच्छा नहीं। साबित रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम ने 11.5 ओवर में 56 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की टीम ने 8.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। उनका स्कोर 60 रन पे एक विकेट था। अफगानिस्तान को सेमीफ़ाइनल में नौ विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल का टिकट पाली।